बडी खबरें

लेखपाल की दबंगई की शिकायत डीएम से,डीएम ने एसडीएम किशनी से लेखपाल से स्पष्टीकरण लेकर मांगी आख्या

किशनी,दीपक यादव पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी गांव नानामऊ कुरावली ने डीएम से लेखपाल की शिकायत की है।शिकायत में कहा गया है कि वह मृतक आश्रित में कलैक्ट्रेट में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत है। उनका कहना है कि उनके पिता की मृत्यु के बाद उनके नाम पर जो लाइसेंस था उनकी पत्रावली तहसील कुरावली में तैनात स्थानीय लेखपाल असित यादव को दी गई थी।

दबंग ने कर लिया गरीब की जमीन पर अवैध कब्जा

आरोप है कि जब उन्होंने असित यादव से विरासत पर रिपोर्ट लगाने को कहा गया तो लेखपाल ने उनके साथ अभद्रता की और पत्रावली उनके पास न होने की बात कहीं। उन्होंने बताया कि उक्त लेखपाल पत्रावली अपने पास ही रखे है तथा 2021 से अब तक आख्या नहीं लगाई है। उन्होंने बताया कि अब उक्त लेखपाल का स्थानान्तरण तहसील किशनी में हो गया है। डीएम कार्यालय द्वारा एसडीएम किशनी से उक्त लेखपाल से स्पष्टीकरण लेकर आख्या देने को कहा गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button