main slideअपराध
अम्बेडकर पार्क की जमीन पर अबैध कब्जे की शिकायत एसडीएम से !

किशनी – मनोज कुमार पुत्र शिवराज सिंह निवासी टिमरख ने एसडीएम को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि उनके गांव में अंबेडकर पार्क के लिये जमीन आवंटित की गई थी। उक्त भूखण्ड की दो बार पैमाइश भी हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के कुछ रसूखदार लोग गुण्डागर्दी दिखा कर गाटा संख्या 988 पर अबैधकब्जा कर मकान का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने तत्कालीन प्रभाव से उक्त अबैध निमार्ण को रूकबाने तथा उक्त सभी पर कार्यवाही की मांग की है।