अपराध

पुत्रवधू तथा बेटे के ससुरालियों के खिलाफ कोर्ट में की शिकायत पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीन के खिलाफ किया मुकद्दमा दर्ज !

किशनी- ओमप्रकाश पुत्र दुर्विजय सिंह निवासी निवासी नगला भग्ग ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने अपने पुत्र सतेन्द्र की शादी जनपद पीलीभीत,थाना बरखेडा के गांव काजर बोझी निवासी पल्लवी पुत्री अजयपाल सिंह के साथ की थी। आरोप है कि तीस अप्रैल 2020 को उनकी समधन पूनम,लडके का साला शिवम पुत्र अजयपाल अपने दो साथियों के साथ उनके घर पर आये और रात एक बजे सभी ने उनके घर में रखा सोने का हार,मंगलसूत्र,बैंदा,झाले,करधनी,पायलें,छह अंगूठियां,चार चूडी,एक मोवाइल,एक लाख छब्बीस हजार रूपये चोरी कर बुलैरो में रख लिया और पल्लवी को साथ लेकर चले गये। जाने के बाद उनको पनता चला कि उक्त लोग घर का जेवरात भी लेगये है। जब उन्होंने पल्लवी को फोन कर पछा तो पल्लवी ने बताया कि कोरोना के कारण वह सारा लेवर और पैसा साथ लेगई है। जल्दी ही सारा सामान और पैसे बापस कर देगी। उन्होंने विश्वास कर लिया और चुप होगये। पर काफी समय के बाद भी उन्होंने सामान और पैसे बापस नहीं किये। पुलिस ने तीनों नामजद तथा दो अज्ञात के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू करदी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button