अपराध

पूर्व प्रधान पर एक करोड़ के घोटाले का आरोप शिकायतकर्ता ने नायब तहसीलदार के समक्ष घोटालों के आरोपों की लगाई झड़ी

किशनी- पूर्व प्रधान ने अपने ही मौजा के पूर्व प्रधान की शिकायत नायब तहसीलदार से की है। उन्होंने पूर्व प्रधान पर 15 गम्भीर आरोप लगाते हुये घोटालों की पोल खोल कर रखदी है। ग्राम सभा ऊँचा इस्लामाबाद निवासी शिकायतकर्ता राजेश तिवारी ने बताया कि पूर्व प्रधान कमलेश कुमारी पत्नी रवेन्द्रकुमार ने अपने कार्यकाल 2016 से 2020 के समय बडे पैमाने पर वित्तीय अनियमितता कर एक करोड के घोटाला कर क्षेत्र की जनता के विकास को चपत लगाई है। उन्होंने कहा कि 4 नवम्बर 2021 के डीएम के आदेश के बाद भी उनकी अध्यक्षता में जांच समिति का गठन नहीं किया गया। राजेश तिवारी ने घोटालों का जिक्र करते हुये बताया कि सोलर लाइटों की खरीद में घोटाला किया गया।

एक पुलिया का निर्माण सिर्फ कागजों में ही किया गया। कूडादान की खरीद में घोटाला किया गया। शौचालय के निर्माण में 16 लाख का घोटाला हुआ है। इनमें 390 का निर्माण दिखाया गया जबकि 133 बने ही नहीं 100 शौचालय अभी भी अधूरे पडे है। हाट बाजार की नीलामी में लाखों का घोटाला,सामुदायिक शौचालय अभी भी अधूरा है जबकि धन की निकासी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधान के खिलाफ मुकद्दमा भी दर्ज हुआ था और ग्राम निधि खाते से धन निकासी पर रोक भी लगाई गई थी। शिकायतकर्ता ने सभी 15 शिकायतों की जांच कराने की मांग की हैै

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button