उत्तर प्रदेश

सिर्फ नाम मात्र के लिए बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

लखीमपुर-खीरी । लखीमपुर खीरी (community health center) में गाजर के नाम से मशहूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (community health center) जिला मुख्यालय से करीब 62 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। लेकिन ये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिर्फ नाम मात्र के लिए बना है। लेकिन इस ओर अस्पताल प्रबंधन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसका खामियाजा मरीजों एवं उनके परिजनों को भुगतना पड़ रहा है।

यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहाल नजर आ रही हैं, जिन्हें ठीक करने में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बेबस नजर आ रहे हैं। मरीजों के एक्स-रे करने वाले रेडियोग्राफर टेक्नीशियनन के न होने की वजह से एक्स-रे मशीन धूल फांक रही है। इससे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचने वाले मरीजों एवं दुर्घटना के घायलों का एक्स-रे नहीं हो पा रहा है।

स्वास्थ्य केन्द्र में मौजूद चिकित्सक द्वारा ऐसे मरीजों एवं घायलों को निजी अस्पतालों का पता बता दिया जाता है या जिला अस्पताल रेफर करने की सलाह दे देती जाती है। इस स्थिति में गंभीर मरीजों एवं घायलों का समय पर उपचार शुरू नहीं होने से जान का खतरा बना रहता है।

धौराहरा विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र होने के बाद भी माननीय की नस्लें इस स्वास्थ्य केंद्र पर इनायत नहीं हो रही है। करीब 2 साल पहले अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन लगाई गई थी। वहीं अब मशीन की हालत देखने लायक है। मशीन पर धूल जमी पड़ी है। यहां पर मरीजों के एक्स-रे नहीं हो पा रहे हैं। जिसके चलते क्षेत्र के मरीजों में खासा रोष व्याप्त है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button