
Punjab:मोगा के भल्लुर गांव की रहने वाली एक युवती ने मंगेतर के शादी करने से मना करने पर सल्फास की गोली खाकर खुदकुशी कर ली। मृतका परमजीत कौर का मंगेतर जसप्रीत सिंह फौज में है और असम में तैनात है। दोनों की एक साल पहले सगाई हुई थी। परमजीत कौर ने सल्फास खाते हुए अपना वीडियो भी बनाया। परमजीत कौर के नानी ने बताया कि परमजीत बचपन से उनके पास रह रही थी।
पत्नी से तंग होकर पति ने लगाई फांसी!
12वीं करने के बाद परमजीत ने कपड़े सिलने का काम सीखा। इसके बाद वह घर पर ही कपड़े सिलने का काम करती थी। एक साल पहले जिला बठिंडा के शेखपुरा गांव के रहने वाला जसप्रीत सिंह के साथ परमजीत कौर की मंगनी हुई थी। जसप्रीत सिंह फौज में है और असम में तैनात है।