main slide

चुनाव की प्रक्रिया पर आयोग की रही पैनी नजर

नई दिल्ली। दिल्ली में मतदान शांतिपूर्ण रहा। कहीं से कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई। दिल्ली के 50 प्रतिशत बूथों पर लगे वेब कैम और लाइव वेब कास्ट के माध्यम से चुनाव की प्रक्रिया पर आयोग की पैनी नजर रही। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ;सीईओ कार्यालय और जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा वेबकास्टिंग की निगरानी की गई।

हीरे की तरह चमकने और ऊंची उड़ान भरने के लिए तैयार है अभिनेत्री संध्या शेट्टी  !

दिल्ली में 2627 जगहों पर बने 13.641 मतदान केंद्रों में मतदान हुआ। जिसमें से 2891 संवेदनशील मतदान केंद्र शामिल रहे। सीईओ कार्यालय के अनुसार सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों सहित 50 प्रतिशत ; करीब 6820 मतदान केंद्रों का लाइव वेबकास्ट किया गया। इसके लिए इन मतदान केंद्रों पर 21 हजार वेब कैम लगाए थे। वेब कास्टिंग पर नजर रखने के लिए सीईओ कार्यालय व जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूप में बनाया गया है। जहां ;55 से 65 इंच के करीब 589 एलईडी टीबी लगाए गए हैं। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button