उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के विकास की कमान महिला(women)  ब्रिगेड पर

लखनऊः अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को है. इस अवसर पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं. लखनऊ में तैनात छह लेडी (women)  अफसरों के बारे में जिनके हाथों में उत्तर प्रदेश के विकास की कमान है. महिला ब्रिगेड पर योगी सरकार को भी पूरा भरोसा है. यह छह महिला अधिकारी हर क्षेत्र में महिलाओं के बढ़ते हुए कदमों का एक बड़ा उदाहरण हैं.
इस कड़ी में लखनऊ की कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने लखनऊ का प्रभारी डीएम रहते हुए 2021 में कोविड-19 के काल में बुरे हालातों को काफी अच्छे से संभाला था. जिसके बाद से ही उनके काम की चर्चा हो रही थी. लेकिन यह आईएएस अधिकारी सोशल मीडिया पर चर्चित तब हुई. जब16 सितंबर 2022 को लखनऊ में भारी बारिश के बाद जल भराव हालात जानने के लिए वह पानी में उतर गई थीं. इन्होंने सुबह के तीन बजे ही पानी में उतरकर हालातों का जायजा लिया था. पानी निकालने के लिए इन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए थे. हाल ही में लखनऊ में हुए जी-20 की कमान भी इनके ही हाथों में थी. कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब 2004 बैच की आईएएस अधिकारी हैं.

पुष्पा बेलानी जुलाई 2015 से उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (भारत सरकार और यूपी सरकार) लखनऊ में कंपनी सचिव, कानूनी प्रमुख, जीएम एचआर और मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. इन्होंने मेट्रो को सफल बनाने के लिए कई प्रोजेक्ट इसमें शुरू किए. इन प्रोजेक्ट से सीधे तौर पर लोग मेट्रो से जुड़े हैं. मेट्रो की योजनाएं लोगों को पसंद आ रही है और मेट्रो सफलता की ओर बढ़ रही है.

प्रोफेसर पूनम टंडन लखनऊ विश्वविद्यालय में अधिष्ठाता छात्र कल्याण (डीन स्टूडेंट वेलफेयर) हैं. प्रोफेसर पूनम टंडन के पहले सफल कार्यकाल को देखते हुए इन्हें अगले 3 सालों के लिए एक बार फिर से डीन स्टूडेंट वेलफेयर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रोफेसर पूनम टंडन ने लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों के कल्याण के लिए 10 से ज्यादा अलग-अलग स्कीम शुरू की हैं, जिसके तहत छात्र छात्राएं शिक्षा के साथ ही रोजगार से भी जुड़ रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में जी-20 की ब्रांड एंबेसडर के रूप में भारतीय वायु सेना की पूर्व धाकड़ महिला अधिकारी तूलिका रानी ने कमान संभाली थी. लखनऊ के अलावा इन्होंने आगरा वाराणसी और गौतमबुद्ध नगर में वैश्विक सेमिनार के तहत स्कूल और विश्वविद्यालयों में जी-20 के महत्व और इसकी अध्यक्षता भारत को मिलने से जुड़ी सारी जानकारियां दी. तूलिका रानी को चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के दौरान नागरिकता सहभागिता बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम में भी ब्रांड एंबेसडर बनाया था. यह एक ऐसी महिला अफसर हैं, जिन्होंने वायु सेना में जवानों को ट्रेनिंग दी है.

डॉ. सोनिया नित्यानंद हेमेटोलॉजी के क्षेत्र में क्रांति लाने वाली डॉक्टर मानी जाती हैं. लोहिया हॉस्पिटल की कमान इन दिनों डायरेक्टर सोनिया नित्यानंद के हाथों में है. जिन्होंने लखनऊ पीजीआई में वर्ष 2004 में बोनमैरो यूनिट और हेमेटोलॉजी विभाग का संचालन शुरू किया था और दोनों ही विभाग बेहद सफल हुए थे. हेमेटोलॉजी विभाग में खून से जुड़ी हुई सभी प्रकार की बीमारियों जैसे खून की कमी, ब्लड कैंसर, जेनेटिक बीमारी, थैलेसीमिया और हीमोफीलिया के साथ ही अप्लास्टिक एनीमिया जांच और इलाज को इन्होंने आसान बनाया है.

उत्तर प्रदेश की पहली महिला प्रधान मुख्य वन संरक्षक ममता संजीव दुबे हैं. ममता 1986 बैच की इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर हैं. इनकी जन्मभूमि हरियाणा और कर्मभूमि उत्तर प्रदेश बनी. दिल्ली में पढ़ाई लिखाई हुई, उसके बाद पहली नौकरी उत्तर प्रदेश में ही मिली और तब से लेकर आज तक वह मिलने वाली हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाती चली आ रही हैं. उत्तर प्रदेश के चिड़ियाघरों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही वृक्षारोपण को भी इन्होंने सफल बनाया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button