प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

साइक्लोन मैंडूस के असर से मध्यप्रदेश में सबसे ठंडा दिन

भोपाल । बंगाल की खाड़ी (cyclone mandus) में साइक्लोन मैंडूस (cyclone mandus) के असर से मध्यप्रदेश में भोपाल में बूंदाबांदी और हल्की बारिश हुई। भोपाल में चौबीस घंटों के दौरान आधा इंच बारिश हुई। दिन का पारा 9 डिग्री गिरकर 18.8 डिग्री सेल्सियस आ गया।

http://चौकीदार को बंधक बनाकर नीमच माता मंदिर में चोरी

इंदौर में भी दिन का पारा 3.2 डिग्री सेल्सियस गिरकर 25 डिग्री सेल्सियस आ गया। उज्जैन में दिन का पारा सबसे ज्यादा 10 डिग्री सेल्सियस गिरकर 22 डिग्री पर आ गया। इंदौर में तेज बारिश से ठंडक भी बढ़ गई। इंदौर के पश्चिम इलाके में तेज बारिश हुई। 14 दिसंबर को भी मौसम पूर्वानुमान जताया है।

http://सीआईएसएफ जवान की पत्नी ने गले में फंदा लगा लगाकर की आत्महत्या

कम दबाव का क्षेत्र बनने की दक्षिण पूर्व अरब सागर, उत्तरी केरल और दक्षिण तटीय कर्नाटक (cyclone mandus) पर संभावना। अगले दिन यह गतिविधि और बढ़ सकती है। कम दबाव अरब सागर के मध्य भागों पर और अधिक खींचेगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button