घने कोहरे के साथ कोल्ड-डे की शुरुआत

जयपुर । प्रदेश (cold day) में मौसम की स्थिति अधिकांश शहरों में सर्द हवाओ के चलतेठिठुरन बरकरार है। ठंड की स्थिति दिन में तेज गंगानगर, पिलानी में भी रही, दिन का पारा (cold day) सीजन में 20 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज हुआ। रेगिस्तानी इलाकों में भी सर्दी तेज सरहदी, इलाके बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर में बीती रात न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई।
http://ऑनलाइन गेम में साइबर जालसाजों की ठगी का शिकार
राज्य में दिन में तेज धूप और सुबह-शाम तेज सर्दी का वातावरण था। दिन और रात के तापमान में 18 से 20 डिग्री सेल्सियस तक का अंतर रहता था।शेखावाटी इलाके चूरू, फतेहपुर, सीकर से भी ज्यादा ठंडा रहा। जैसलमेर, बाड़मेर में सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ। शहरों के अलावा झुंझुनूं के पिलानी में दिन का अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
http://वैवाहिक दुष्कर्म मामले का कर्नाटक सरकार व्यक्ति के खिलाफ समर्थन
हिल स्टेशन माउंट आबू में तापमान जमाव बिंदु यानी जीरो पर दर्ज हुआ। जब आबू का पारा शून्य पर दर्ज हुआ। पौधों की पत्तियों और झाड़ियों पर भी बर्फ की हल्की परत जम गई। 25 दिसंबर पर क्रिसमस के सीजन में आने वाले पर्यटकों के लिए एक अच्छा संकेत है।