दिल्ली समेत उत्तर भारत में अभी सुबह, शाम और रात के वक्त ठंड(Cold)
नई दिल्ली: उत्तर भारत में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. जनवरी के आखिरी सप्ताह में हो रही तेज धूप से ऐसा लग रहा था कि रजाई-कंबल बहुत जल्द धुलवाकर रखना पड़ेगा. लेकिन पहले बारिश और उसके बाद से चल रहीं सर्द हवाओं ने मौसम का मिजाज फिर से पलट दिया है. राजधानी दिल्ली समेत गंगा के मैदानी इलाकों में धूप तो तेज हो रही है, लेकिन पछुआ हवा के चलते सुबह, शाम और रात में अच्छी-खासी ठंड (Cold) भी पड़ रही है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय तक पहुंच गया है. इसके प्रभाव से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश, हिमपात और हिमस्खलन का पूर्वनुमान वेदर एजेंसी ने लगाया है.
इधर तमिलनाडु के दक्षिणी तट पर गुरुवार को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई. दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा में मौसम शुष्क बना रहा और ठंडी हवाएं चलती रहीं. दिन में धूप निकलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली. हालांकि उत्तर भारत के कई इलाकों में रात के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान लद्दाख, जम्मू-कश्मीर में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में रात के न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में गुरुवार को न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.
उत्तराखंड के 4 जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 4 जिलों चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में 3 हजार मीटर से ऊपर के क्षेत्रों में हिमस्खलन (एवलांच) की चेतावनी जारी की है. इन जिलों में ऊंचाई वाले इलाकों में रहने वाले लोगों को बर्फ से लदे पहाड़ों से बचने की सलाह दी गई है. साथ ही घूमने के लिए पहाड़ी इलाकों में जा रहे पर्यटकों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है. आईएमडी के मुताबिक तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. तमिलनाडु के बाकी हिस्सों में एक या दो मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. अंडमान और निकोबार के दक्षिणी द्वीपों और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.
इन शहरों में शीत लहर को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में तेज सर्दी की संभावना जताई है. आईएमडी ने राज्य के 7 जिलों में शीतलहर के प्रकोप को लेकर अलर्ट जारी किया है. उज्जैन और रतलाम में कोल्ड डे रहने की आशंका जताई गई है. यहां न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. उमरिया, जबलपुर, बालाघाट, सागर, भोपाल, राजगढ़ और रतलाम जिले में शीत लहर का अनुमान जताया गया है. छत्तीसगढ़ में मौसम सामान्य बने रहने की उम्मीद है. यहां के अधिकतर क्षेत्रों में सुबह और शाम को ठंड पड़ेगी. रात का तापमान भी सामान्य रहने की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है.