अपराध
कोचिंग संचालक की मौके पर मौत !
जौनपुर-जनपद के जफराबाद थाना क्षेत्र के गद्दीपुर गांव में कोचिंग संचालक आलोक कुुशवाहा नामक युवक की अज्ञात बदमाशों ने रात में सोते समय गोली मारी, कोचिंग संचालक की मौके पर मौत,सूचना मिलते ही जिला पुलिस प्रमुख डा0 अजय पाल शर्मा भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुचे,पूरे घटनाक्रम की जानकारी कर,हत्यारो की तत्काल गिरप्तारी हेतु पुलिस की कई चुनिन्दा टीमो को गठित कर किया रवाना, शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी!मौके पर शान्ति व्यवस्था हेतु मौजूद पुलिस पूरी तरह सतर्क मोड मे,घटनास्थल पर आने-जाने वालो पर पुलिस की पैनी नजर,।पुलिस का दावा जल्द ही हत्यारोपीयो.की गिरप्तारी कर मामले का किया.जायगा.पर्दाफ़ाश