सीएमओ ने बीएएम को सेवा समाप्ति का नोटिस दिया, रिश्वत लेने, कार्यमुक्त होने के बावजूद भुगतान
औरैया :औरैया जिले के बिधूना सीएचसी से कार्यमुक्त कर जिला प्रबंधन इकाई में तैनात होने के बावजूद वित्तीय कार्य करने, रिश्वत लेने और बिना बताए गायब रहने पर सीएमओ ने ब्लाक लेखा प्रबंधक (बीएएम) को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों में स्पष्टीकरण तलब किया है।
मड़ियाहूं विधायक आर0 के0 पटेल की मौजूदगी में दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल मुहैया कराई गई
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बीएएम जितेंद्र कुमार शर्मा को सेवा समाप्ति का नोटिस थमाया है। दिए गये नोटिस में जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई एनएचएम के अधिकारियों द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में बीएएम के बिना सूचना के ड्यूटी से गायब रहने, कूटचरित तरीके के वेंडरों व ठेकेदारों का भुगतान करने में दोषी पाया गया।इसके साथ ही कार्य प्रणाली में सुधार न लाने पर सेवा समाप्ति की चेतावनी देने के बाद रवैये में बदलाव न करना। द्वितीय अधिकारी मीनाक्षी पुष्कर ने आरोप लगाया था कि बीएएम द्वारा आशाओं का वेतन निकालने के लिए डिजिटल हस्ताक्षर लेकर दुरुपयोग कर भुगतान करना।