सीएम योगी ने किया माधव राव सिंधिया की मूर्ति का अनावरण !

मैनपुरी – ( रामजी लाल गोस्वामी) – उत्तर परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनुरी के लोगों का निकाय चुनाव में जीत के लिए आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर जल योजना, निराश्रित पेंशन योजना आदि के आंकड़े भी गिनाए। सीएम योगी ने कहा कि मैनपुरी में चौराहा माधवराव सिंधिया के नाम पर है और आज उनकी प्रतिमा की स्थापना करने का अवसर हमें मिला है। सीएम योगी ने कहा कि माधवराव सिंधिया का जो स्मारक भैंसरोली में बना है, वह बहुत छोटा है। उसे भव्य और सुंदर बनाने के साथ ही पार्क के रूप में विकसित करने का काम मैनपुरी प्रशासन करेगा। पर्यटन विभाग और सरकार इसमें भरपूर सहयोग देगी।
सीएम योगी ने कहा माधव राव सिंधिया नौ बार सांसद रहे। उन्हें भी संसद में श्री सिंधिया के साथ काम करने का अवसर मिला। सिंधिया के कार्यों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि श्री सिंधिया ने मंत्री रहते हुए क्रांतिकारी सुधार के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि भारती रेल आज भी डिजिटलाइजेशन और शताब्दी जैसी ट्रेन के लिए उनका स्मरण करती है। उनका नाम भारत के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है। सीएम योगी ने कहा कि माधवराव सिंधिया ने हमेशा सकारात्मक राजनीति की। एक दुखद घटना ने उनको हमसे छीन लिया था। आज हम सबके लिए भावुक क्षण है। हम भारत के एक सपूत को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। जब वो हादसा हुआ था, तब हर भारतवासी ने दुख अनुभव किया था। हमने एक बेहतरीन नेता खो दिया था।
राम जन्मभूमि आंदोलन से भी जोड़ा नाता
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सिंधिया परिवार न केवल राजनीति में ही नहीं बल्कि राम जन्मभूमि आंदोलन में भी अहम योगदान दिया। राजमाता विजया राजे सिंधिया के योगदान से ही आंदोलन को दिशा मिली। भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैनपुरी के साथ 250 वर्ष पुराना संबंध है। एक समय रहा है इतिहास के कालखंड में, जब इस धरती पर विदेशी ताकतें हावी थीं। मेरे पूर्वज दत्ता जी महाराज सिंधिया ने भारत माता की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए उन विदेशी ताकतों को उखाड़ फेंकने का काम किया था।
250 साल पुराना नाता जोड़ा
केंद्रीय मंत्री ज्याेतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उनका नाता मैनपुरी से 22 साल नहीं बल्कि 250 साल पुराना है। उनके पूर्वजों ने ही मैनपुरी समेत आसपास के क्षेत्रों से अफगान घुसपैठियों को खदेड़ने का काम किया। जिस जमीन को हमारे पूर्वजों ने मुक्त कराया उसी पर माधव राव सिंधिया ने अंतिम सांस ली।
सीएम ने मैनपुरी को दी 412 करोड़ की सौगात
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी की जनता को विकास कार्यों की बड़ी सौगात दी। उन्होंने कुल 411.49 करोड़ की योजनाओं-विकास कार्यों का तोहफा दिया। सीएम योगी ने 238.30 करोड़ निवेश की 23 औद्योगिक परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 173.19 करोड़ की 40 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। इस दौरान मंत्री जयवीर सिंह, राज्यमंत्री अनूप प्रधान वाल्मीकि, मध्य प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट, महेंद्र सिंह सिसोदिया, डॉ. अरविंद भदौरिया आदि उपस्थित रहे