उत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंराज्य
सीएम योगी ने की STF टीम की तारीफ
UP:उमेश पाल हत्याकांड में फरार असद अहमद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अधिकारियों की तारीफ की इसके साथ ही सीएम ने कानून व्यवस्था पर बड़ी बैठक बुलाई है. सीएम योगी ने यूपी एसटीएफ के साथ – साथ डीजीपी (DGP), स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था तथा पूरी टीम की सराहना की है, उन्होंने कहा कि हमने अतीक की कमर तोड़ने का काम किया है. सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पेशेवर माफियाओं और अपराधियों के सरपरस्त हैं. इनके रग-रग में अपराध भरा हुआ है. पूरा प्रदेश इस बात को जानता है.