उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

सीएम योगी ने किया लोक भवन में राष्ट्रीय पोषण माह 2022 का शुभारंभ

लखनऊ । लखनऊ (National Nutrition Month) में शुक्रवार को सीएम योगी ने लोक भवन में राष्ट्रीय पोषण माह (National Nutrition Month) 2022 का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने पहले की सरकारों पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो लोग शराब बेचते थे वे पोषाहार भी बेच रहे थे, हमने इसे बंद करवाया।

उन सभी को चिह्नित कर 21700 केंद्रों के पक्के भवन बनाए गए। कोरोना में हमारी गति थोड़ी बाधित हुई अन्यथा सभी केंद्रों को प्री-प्राइमरी के रूप में आगे बढ़ा लिए होते। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने 501 आंगन बाड़ी केंद्रों का लोकार्पण व199 केंद्रों का शिलान्यास किया।

पोषण मैन्युअल ‘सक्षम’ की पुस्तिका ‘सशक्त आंगन बाड़ी’ का विमोचन किया। इस दौरान सीएम ने ‘सहयोग’ व ‘बाल पिटारा’ ऐप भी लांच किया। मां स्वस्थ होगी तो वर्तमान स्वस्थ रहेगा। कन्या, बालक सुपोषित होगा तो हमारा बचपन स्वस्थ व समाज-राष्ट्र सशक्त होगा। शिक्षा व स्वास्थ्य समाज की बुनियादी आवश्यकताएं हैं। आधार शिला यहीं से खड़ी हो सकती है।

अच्छी व उत्तम शिक्षा बच्चे के सुनहरे भविष्य के साथ समाज व राष्ट्र की नींव को मजबूत करने का आधार बनता है। शराब बेचने वाले ईमानदारी से पोषाहार बेच रहे हैं। हर जनपद में नए प्लांट लग रहे हैं। पोषाहार व फूड को समुचित तरीके से पहुंचाया जा रहा है। सबसे बड़ी आबादी का राज्य चुनौतियों के बावजूद सफलता की कहानी कह रहा है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि बचपन व वर्तमान सुरक्षित है तो देश का भविष्य भी सुरक्षित है। धात्री महिलाओं, किशोरी कन्याओं व बच्चों को जोड़कर भारत के भविष्य को स्वस्थ व सक्षम बनाने में सभी योगदान दें। सीएम ने वर्चुअल दबाकर 501 आंगन बाड़ी केंद्रों का लोकार्पण व 199 केंद्रों का शिलान्यास किया।

पोषण मैन्युअल ‘सक्षम’ तथा विभाग की 5 वर्षों की उपलब्धियों की पुस्तिका ‘सशक्त आंगन बाड़ी’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने ‘सहयोग’ व ‘बाल पिटारा’ ऐप लांच किया। साथ ही ‘दुलार’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन केंद्रों का लोकार्पण कर संतुष्टि हो रही है। इस दौरान उन्होंने बच्चों का अन्न-प्राशन व गर्भवती की गोद भराई भी की। बच्चों को दुलारा-पुचकारा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button