बस हाईजैक मामले में CM योगी सख्त, कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश
लखनऊ : यूपी के आगरा में बस हाइजैक मामले में बड़ी जानकारी मिली है। हाइजैक बस की 34 सवारियां दूसरी बस से झांसी पहुंच गई है। राहत की बात ये है कि बस में बैठी सभी 34 सवारियां सुरक्षित हैं, लेकिन हाईजैक बस का अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। बस अभी तक ट्रेस नहीं हो पाई है। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त है। सीएम ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मामले में डीएम आगरा व एसएसपी को कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। अवस्थी ने कहा कि डीएम और एसएसपी से मामले में रिपोर्ट भी तलब की गई है। उन्होंने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। बस मालिक की मंगलवार रात को ही मौत हुई है और उनके बेटे अंतिम संस्कार में लगे हुए हैं। लिहाजा पूरी जानकारी ली जाएगी।
लखनऊ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 की बैठक में अफसरों को दिए निर्देश
प्रदेश सरकार सभी कोविड मरीजों को बेहतर उपचार देने के लिए प्रतिबद्ध-सीएम योगी
राज्य सरकार द्वारा समस्त जनपदों को कोविड-19 के उपचार के सम्बन्ध में 3 से 5 करोड़ रु0 अतिरिक्त रूप से उपलब्ध कराए गए, सभी जिलाधिकारी इस धनराशि से कोविड-19 के उपचार की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें-सीएम योगी
सभी मेडिकल काॅलेज अपने बजट से कोविड के उपचार सम्बन्धी औषधियां एवं अन्य आवश्यक सामग्री क्रय करें-सीएम योगी
किसी भी दशा में दवा के अभाव में मरीज का इलाज प्रभावित नहीं होना चाहिए-सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने 40 लाख 75 हजार से अधिक टेस्ट्स के साथ उ0प्र0 के देश का पहला राज्य बनने पर संतोष व्यक्त करते हुए टेस्टिंग गतिविधियों को पूरी क्षमता से संचालित करने के निर्देश दिए
प्रदेश में 80 हजार रैपिड एन्टीजन टेस्ट तथा RTPCR
विधि से 45 हजार टेस्ट प्रतिदिन करने के लिए सभी प्रयास किए जाएं-सीएम योगी
काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के कार्य को और तेज किए जाने पर बल-सीएम योगी
कोविड चिकित्सालयों में पर्याप्त संख्या में बेड्स की व्यवस्था की जाए-सीएम योगी
बेड्स की संख्या में वृद्धि इस प्रकार की जाए, जिससे सरप्लस बेड्स भी उपलब्ध हो सकें-सीएम योगी
खाद की कालाबाजारी कर किसानों के हितों से खिलवाड़ करने वाले तत्वों के विरुद्ध राज्य सरकार सख्ती से पेश आएगी, ऐसे लोगों के खिलाफ NSA के तहत भी कार्यवाही पर विचार करने के निर्देश
प्रधानमंत्री के विशेष आर्थिक पैकेज के माध्यम से स्ट्रीट
वेंडर्स को लाभान्वित करने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए-सीएम योगी