सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग्राम पंचायत अधिकारी रत्नेश सोनकर को लेपटॉप देकर किया सम्मानित

जौनपुर। मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना अंतर्गत सिरकोनी ब्लॉक के ग्राम पंचायत अधिकारी रत्नेश सोनकर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लैपटॉप देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायत को अपने संसाधनों से भी जनता को सुविधाएं देनी होंगी। सचिवालय बनने से ग्राम पंचायतों की आमदनी बढ़ी हैं इसका इस्तेमाल करें।
दबंगों द्वारा एक विकलांग की ढहाई गई दीवार, विकलांग लाभार्थी को पड़ोसी दे रहे जान से मारने की धमकी
ग्राम पंचायत अधिकारी रत्नेश सोनकर ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार की इस योजना से सचिवों को काम करने में आसानी होगी । इसके साथ ही ग्राम में विकास तेज गति से कर सकते हैं साथ ही साथ सरकार की ग्राम पंचायतों के लिए जितनी भी योजनाएं आएंगी ग्राम वासियों को दिया जाएगा । उन्हें हर योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी । आत्मनिर्भर बनने के लिए वह अपने छोटे-मोटे उद्योग लगा सकते हैं पेंशन, आवास, शौचालय किसान सम्मान निधि व अन्य योजनाओं का लाभ पात्रों को दिया जा रहा है।