सीएमनवीन पटनायक (Naveen Patnaik )को अचीवमेंट अवार्ड से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik ) ने रविवार को दावा किया कि किसानों की आय दोगुनी करने वाला ओडिशा देश का एकमात्र राज्य है. उन्होंने कहा कि किसान राज्य की रीढ़ हैं और उनके कठिन परिश्रम से राज्य को चार बार कृषि कर्मण पुरस्कार मिले हैं. पटनायक को उनके विशिष्ट और उत्कृष्ट नेतृत्व गुणों के लिए कैपिटल फाउंडेशन लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. पूर्व प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण ने यहां एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को यह पुरस्कार प्रदान किया. पटनायक ने यह कहते हुए यह पुरस्कार राज्य के साढ़े चार करोड़ लोगों को समर्पित किया कि वे लगातार 22 वर्षों से उन्हें सेवा करने के लिए आशीर्वाद दे रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान हमेशा से उनके राज्य की रीढ़ रहे हैं और उनके कठिन परिश्रम से ही राज्य को चार बार कृषि कर्मण पुरस्कार मिले हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ ओडिशा किसानों की आय दोगुनी करने वाला देश का एकमात्र राज्य है.’’ केंद्र सरकार खाद्यान्न उत्पादन में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्यों को कृषि कर्मण पुरस्कार प्रदान करती है. पटनायक ने कहा कि कभी ‘गरीबी’ के लिए जाने वाला ओडिशा अब देश में सबसे तेजी से ‘गरीबी घटाने’ के लिए चर्चा में है. द कैपिटल फाउंडेशन सोसाइटी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था, ‘‘नवीन पटनायक के नेतृत्व में ओडिशा की परिवर्तनकारी यात्रा शुरू हुई और पिछले दो दशकों के दौरान राज्य में हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति देखी गयी. पटनायक की सादगी, दयालुता और बेदाग ईमानदारी ने ओडिशा के लोगों के दिलों को जीत लिया है.’’
वर्ष 1987 में स्थापित कैपिटल फाउंडेशन सोसाइटी, भारत में सबसे प्रतिष्ठित स्वैच्छिक संगठनों में से एक है जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर नीतिगत संवाद और बहस के लिए एक मंच प्रदान करने में जुटी हुई है. कैपिटल फाउंडेशन सोसाइटी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश, कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ सिविल सेवक, विभिन्न राजनीतिक दलों और हितों का प्रतिनिधित्व करने वाले राजनेता, शिक्षाविद, रक्षा और पुलिस प्रमुख, न्यायविद और सामाजिक कार्यकर्ता आदि शामिल हैं.