राज्य

सीएम केसीआर( KCR ) ने पीएम मोदी को बताया.दोस्त

नई दिल्ली. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ( KCR ) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना ‘अच्छा दोस्त’ कहने के एक दिन बाद बीजेपी की तेलंगाना यूनिट के प्रमुख बंदी संजय कुमार ने इसे एक ‘नौटंकी’ करार दिया. संजय कुमार ने दावा किया गया कि भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के ‘ग्राफ को नुकसान पहुंचाने’ और कांग्रेस की छवि सुधारने की साजिश कर रहे थे. भाजपा नेता ने सवाल पूछा कि अगर मुख्यमंत्री केसीआर वास्तव में उन्हें एक अच्छा दोस्त मानते हैं तो हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी क्यों नहीं करते हैं या नीति आयोग की बैठकों में क्यों नहीं शामिल होते हैं?

बंदी संजय ने एक ट्वीट में कहा कि ‘केसीआर की नौटंकी में मत फंसो. वह भाजपा के ग्राफ को नुकसान पहुंचाने और कांग्रेस की छवि बढ़ाने की साजिश कर रहे हैं. एक तरफ तो वह पीएम नरेंद्र मोदी को अपना दोस्त बता रहे हैं. अगर पीएम मोदी आपके मित्र हैं, तो आप उनकी अगवानी के लिए हवाई अड्डे पर क्यों नहीं जाते हैं, या नीति आयोग की बैठकों में हिस्सा क्यों नहीं ले रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि ‘केसीआर के शासन में तेलंगाना पूरी तरह से तबाह हो गया है, भाजपा की डबल इंजन सरकार से ही विकास संभव है.’
गौरतलब है कि ‘केसीआर’ के नाम से मशहूर के चंद्रशेखर राव ने गुरुवार को पीएम मोदी को अपना ‘अच्छा दोस्त’ बताते हुए कहा था कि दोनों नेता अक्सर राज्य में बेहतरीन कामकाम के तरीकों पर विचारों का आदान-प्रदान करते हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button