प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

CM फ्लाइंग टीम ने पकड़ा धान खरीद में फर्जीवाड़ा

करनाल । धान (flying team) का सैला बना कर खुले बाजार में 3500 रुपए से लेकर 4 हजार रुपए प्रति क्विंटल की दर से बेच देगा, धान उसने MSP से 300 रुपए अधिक दाम पर खरीद, उस पर वह प्रति क्विंटल 800 रुपए से लेकर एक हजार रुपए आसानी (flying team) से कमा लेगा।

मिल संचालक बिहार, UP और राजस्थान से सरकारी योजना के तहत BPL को दिए जाने वाले सस्ते चावल को वहां से खरीद कर दोबारा से FCI को दे देते हैं।

धान सरकारी खरीद में गया या फिर निजी खरीद रही। धान पर किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलता है।

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर करोड़ों रुपए खर्च करती है। धान को निजी खरीद में लेता तो उसे 4 प्रतिशत रेवेन्यू देना पड़ता। सरकारी खरीद होने की वजह से रेवेन्यू से बच गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button