uncategrized
CM के इशारे पर होता है दंगा : दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह ने हमले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी सिायसी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दंगा-फसाद मुख्यमंत्री के इशारे पर होता है। जो कुछ है, सब प्रायोजित था। जो हो रहा है, वह राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास है। मैं दस साल तक मुख्यमंत्री रहा, एक भी दंगा नहीं हुआ।
Stock Market : बीएसई और एनएसई में अगले 4 दिन बंद रहेगी ट्रेडिंग
पंडित द्वारका प्रसाद मिश्र हमेशा कहते थे कि दंगा फसाद नहीं होता है, जहां मुख्यमंत्री चाहता है, या वहां का प्रशासन चाहता है वह दंगा फसाद जो हो रहा है, पूरी तरह से प्रायेाजित है। उन्होंने कहा, सरकार मेरे खिलाफ कार्रवाई करना चाहते है, तो स्वागत है। सवाल आरोप-प्रत्यारोग का नहीं है, सवाल यह है कि शांति रहे या नहीं।