Closeness with Minister Partha Chatterjee : माडल अर्पिता के दूसरों में भी मिले कई करोड़, जाने फिर क्या हुआ…
नई दिल्ली। Closeness with Minister Partha Chatterjee : माडल अर्पिता के दूसरों में भी मिले कई करोड़, जाने फिर क्या हुआ… केवल वही दिखाओ, जो लोग देखना चाहते हैं… अर्पिता मुखर्जी के इंस्टाग्राम पर लिखी ये पोस्ट उनकी पर्सनैलिटी के बारे में बहुत कुछ कहती है। लोगों को सिर्फ एक साधारण माडल और एक्ट्रेस दिखने वाली अर्पिता असल में नोट और गहनों के ढेर पर बैठी थीं। अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया स्थित फ्लैट से गुरुवार को 29 करोड़ रुपए, गहने, सोने के आभूषण जब्त हुए हैं। इससे पहले डायमंड सिटी फ्लैट से भी 22 करोड़ रुपए मिल चुके हैं।
Kashmiri separatist leader : यासीन मलिक की तबीयत बिगड़ी, जाने पूरी खबर
यानी उनके घर से करीब 51 करोड़ रुपए कैश मिला है। ये तस्वीर ईडी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। आज हम आपको बंगाल की राजनीति को झकझोर देने वाली अर्पिता मुखर्जी की कहानी बता रहे हैं। वो मंत्री पार्थ चटर्जी के करीब कैसे आईं और इससे पहले उनकी शुरुआती जिंदगी कैसी थी? अर्पिता कोलकाता के बेलघरिया इलाके के एक मिडिल क्लास परिवार से आती हैं। कालेज के दिनों से ही उन्हें माडलिंग का शौक था।
Closeness with Minister Partha Chatterjee : 10 साल पहले बढ़ी मंत्री पार्थ चटर्जी से नजदीकियां
पिता केंद्र सरकार के कर्मचारी थे। पिता की मौत के बाद अर्पिता की शादी झारग्राम के एक बिजनेसमैन से कर दी गई। अर्पिता को पिता की जगह नौकरी भी आफर की गई। अर्पिता ने नौकरी और पति दोनों को छोड़कर माडलिंग को चुना और कोलकाता में आकर रहने लगीं। माडलिंग के साथ अर्पिता को फिल्मों में भी साइड रोल मिलने शुरू हो गए थे। 2008 की बात है।
aakaasheey bijalee : प्रदेश में हुई नौ लोगों की मौत, जाने पूरी खबर
एक प्रोड्यूसर के घर पर अर्पिता की मुलाकात बांग्ला इंडस्ट्री की जानी-मानी डायरेक्टर संघमित्रा चैधरी से हुई। संघमित्रा को अर्पिता की स्किन और बालों की क्वालिटी इतनी पसंद आई कि उन्होंने एक साथ 3 फिल्में आफर कर दीं। एक इंटरव्यू में संघमित्रा बताती हैं, वो बहुत क्यूट थी। जब उसने मेरे साथ काम करना शुरू किया, उसके पास कार तक नहीं थी। वो बेलघरिया से टैक्सी से शूटिंग के लिए आया करती थी।
Closeness with Minister Partha Chatterjee : शूटिंग के लिए किराए की टैक्सी से जाती थी
बाद में एक सेकेंड हैंड कार खरीदी। हालांकि मुझे पता नहीं कि वो उसने खुद खरीदी या किसी ने गिफ्ट की। अर्पिता की महत्वाकांक्षाएं फिल्मों से भी पूरी नहीं हुईं। संघमित्रा के मुताबिक, जब मैं उसके साथ तीसरी फिल्म कर रही थी, तो उसके व्यवहार में कई बदलाव देखे। वो अक्सर जल्दी शिफ्ट करके घर जाने लगी। हालांकि मैंने उसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा। आज टीवी पर उसके बारे में न्यूज देखी तो बहुत दुख हुआ।
अर्पिता मुखर्जी को फिटनेस का फितूर है। इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- फिटनेस इन माय माइंड। अक्सर वो योग और स्विमिंग की तस्वीरें भी शेयर करती हैं। अर्पिता को लग्जरी लाइफ स्टाइल पसंद है। उन्हें अक्सर डिस्कोथेक और हुक्काबार में देखा जाता था। उन्हें विदेश घूमने का भी शौक है। 2019-20 के दौरान पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी कई मौकों पर साथ नजर आए।
Closeness with Minister Partha Chatterjee : माडल अर्पिता के दूसरे घर से भी 28 करोड़ जब्त
दरअसल, अर्पिता मुखर्जी कोलकाता की सबसे बड़ी दुर्गा पूजा समिति नकतल उदयन संघ के प्रमोशनल कैंपेन का चेहरा थीं। पार्थ चटर्जी इसके चीफ पैट्रन थे। इसके अलावा पश्चिम बंगाल चुनाव में भी पार्थ के लिए अर्पिता इलेक्शन कैंपेन करती दिखाई दी थीं। दो साल पहले दोनों भले ही सार्वजनिक रूप से साथ दिखे, लेकिन इनकी नजदीकियां 10 साल पहले ही शुरू हो चुकी थीं।