उत्तराखंडबडी खबरें

सोने की बर्क पर लगाया गया एक्रैलिक की पारदर्शी परत

Uttarakhand:केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह की जलेरी पर सोने का बर्क लगाया गया है। इसके उपर एक्रैलिक की पारदर्शी परत भी लगाई गई है, ताकि सोने की पालिश को नुकसान न पहुंचे। इस कार्य के लिए दानदाता ने ही कारीगर भेजे थे।श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने गर्भगृह की जलेरी (स्वयं लिंग के चारों तरफ का क्षेत्र) में लगी स्वर्ण मंडित परतों से सोना निलकने के बारे में दानदाता को रिपोर्ट भेजी थी। शुक्रवार को दिल्ली से छह कारीगरों की टीम केदारनाथ भेजी गई। इन्होंने गर्भगृह में जलेरी सहित दीवारों पर लगी स्वर्णमंडित परतों का जायजा लिया।

कुछ अलग करके राज्य का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाली हस्तियों को आज किया जाएगा सम्मानित

दौरान दीवारों पर लगी सभी परतें सही पाई गईं। जलेरी की नापजोख सहित अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद रविवार को कारीगरों ने जलेरी पर सोने का बर्क लगाया। इसकी सुरक्षा के लिए एक्रैलिक की पारदर्शी परत स्थापित की गई। एक्रैलिक की परत लगने से अब, जलेरी में किसी भी प्रकार के घिसावए साफ.सफाई से सोने की परत पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

वानखेड़े की पिच खोदने वाले नेता ने छोड़ा उद्धव की साथ

बीकेटीसी के कार्याधिकारी रमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि जेलरी से ही पूजा-पाठ और अन्य परंपराओं का निर्वहन होता है। ऐसे में चारों तरफ से कुछ जगहों पर सोना घिस गया था। कारीगरों ने इसे ठीक कर दिया है। बता दें कि बृहस्पतिवार को तीर्थपुरोहित संतोष त्रिवेदी ने गर्भगृह में लगी स्वर्णमंडित परतों के पीतल में तब्दील होने को लेकर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की थी। बीकेटीसी ने आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button