main slideबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

गावों में जल्द होगी सफाई कर्मचारियों की तैनाती : सीडीओ

मेरठ। विश्व में फैले कोरोना संक्रमण से सबक लेते हुए शासन की पहल पर प्रशासन जल्द ही अब पंचायत क्षेत्र के गांव में सफाई कर्मचारियों की तैनाती करेगा। यह जानकारी सीडीओ ईशा दुहन ने दी। शहर की भांति अब गावों में भी सफाई कर्मचारी नालियों को साफ करते दिखाई देंगे। इसके लिए अब प्रत्येक पंचायत क्षेत्र के गांव में सफाई कर्मचारियो की तैनाती की जाएगी। सफाई कर्मचारियो की तैनाती करने के साथ साथ पंचायत भवन, स्कूल, नाली, नाला और सड़क आदि की नियमित सफाई का जिम्मा अब पंचायत राज विभाग को होगा। सफाई कर्मियों के कार्यों पर प्रधान व सेक्रेटरी नजर रखेंगे और उनकी रिपोर्ट पर ही सफाई कर्मियों को तनख्वाह मिलेगी। सीडीओ ईशा दुहन ने बताया कि ग्राम पंचायत में रखे गए सफाई कर्मचारियेां के नाम पंचायत विभाग की वेबसाइट पर अपलोड रहेंगें तथा साथ साथ सफाई कर्मचारियों द्वारा किए गए प्रत्येक माह की मासिक रिपोर्ट भी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि गांवों में ग्रामीण लोग संक्रामित बीमारियों की चपेट में जल्दी आ आते हैं। हालांकि सफाई तो पहले से ही होती थी। लेकिन अब इसको गंभीरता के तौर पर लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कहीं किसी गांव में सफाई कर्मी की लापरवाही के चलते गंदगी मिलती है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button