स्वच्छता से व्यक्तित्व का होता विकास ,संचारी रोग नियंत्रण का किया गया शुभारंभ !
विचार सूचक – ( राजू गोस्वामी ) – बिंदकी – फतेहपुर स्वच्छता के व्यक्तित्व का विकास होता है और व्यक्तित्व का विकास होने से जीवन में सफलता मिलती है यह बात नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के शुभारंभ के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद क्षेत्रीय विधायक जय कुमार सिंह ने कहा उन्होंने कहा कि संचारी रोग होने का सबसे प्रमुख कारण गंदगी है इसलिए हम जहां भी रहे वहां पर और उसके आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें क्योंकि स्वच्छता का जीवन में विशेष महत्व है स्वच्छ रहने से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर नहीं अच्छे व्यक्तित्व का विकास होता है जिससे जीवन में सफलता मिलती है
उन्होंने कहा कि अस्पताल स्वास्थ्य का एक मंदिर है इसे भी हमेशा साफ सुथरा होना चाहिए विधायक ने अच्छे कार्य के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ धर्मेंद्र सिंह की सराहना किया उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र सिंह के लगातार मेहनत के कारण निश्चित रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत बहुत अच्छी हुई है उन्होंने नगर में जलभराव की समस्या को लेकर कहां कि यह गंभीर समस्या है जलभराव की समस्या को दूर करना होगा यदि जलभराव नहीं होगा तो बीमारी नहीं होगी क्योंकि जलभराव ही गंदगी का सबसे कारण होता है इसे तरह-तरह की बीमारियां फैलती है इस मौके पर संचारी रोग से बचाव के लिए शपथ भी ली गई इस मौके पर फाइलेरिया ग्रसित 10 मरीजों को एमएम डीपी किट भी दी गई। तथा उसके उपयोग के बारे में भी जानकारी दी गई कि किस प्रकार किट का प्रयोग करने के बाद फाइलेरिया की बीमारी को समाप्त किया जा सकता है
इस मौके पर नगर पालिका परिषद की चेयरमैन राधा साहू अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इश्तियाक अहमद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ धर्मेंद्र सिंह मलेरिया रोग नियंत्रण प्रभारी डॉ सुजाता ठाकुर प्रधान लिपिक नगर पालिका परिषद मनोज शुक्ला एसीएमओ डॉ विमल सिंह के अलावा भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल द्विवेदी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मथुरा विश्वकर्मा के अलावा वेद प्रकाश वर्मा रोहित कश्यप अंकित गुप्ता किशन सोनकर आदि लोग मौजूद रहे