उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

स्वच्छ आहार” दिवस का आयोजन

लखनऊ। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल द्वारा दो दिवसीय “स्वच्छ आहार दिवस” के रूप में मनाया जायेगा, जिसके अंतर्गत आज इस अभियान के पहले दिन कोविड 19 के अंतर्गत संचालित की जाने वाली विशेष रेलगाडिय़ों से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए रेल आहार सेवाओ, खान-पान की इकाईयों, सहित खानपान सम्बन्धी समस्त स्थानों का गहन निरीक्षण एवं स्वच्छता की व्यापक स्तर पर व्यवस्था सुनिश्चित की गई, इस अभियान के अंतर्गत आज मंडल के लखनऊ एवं वाराणसी कैन्ट स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों पर स्थित आहार सुविधाओं ,खानपान के स्टालों,फल विक्रेताओं के स्थानों पर व्यापक स्वच्छता का कार्य करते हुए इन स्टालों पर उपलब्ध खाने पीने के सामान की गुणवत्ता एवं शुद्धता का गहन निरीक्षण किया गया साथ ही खाद्य सामग्री के नमूने भी लिए गए तथा यह भी सुनिश्चित किया गया कि आहार सामग्री विक्रेता तथा वेंडर आवश्यक प्रपत्रों यथा मेडिकल कार्ड, स्वच्छ परिधान एवं अन्य निर्धारित मानको के आधार पर कार्य कर रहे हैं, विदित है की वैश्विक महामारी के संक्रमण से सुरक्षा के कारण भारतीय रेल द्वारा सीमित संख्या में ही विशेष यात्री गाडिय़ों के संचालन की व्यवस्था की गयी है एवं इसी के अंतर्गत लखनऊ मंडल से बनकर यात्रा प्रारंभ करने वाली एवं मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर प्रतिदिन आवागमन करने वाली गाडिय़ों से यात्रा करने वाले सम्मानित यात्रीगणों हेतु उपलब्ध कराई जाने वाली आहार सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस अभियान को संचालित किया गया, उल्लेखनीय है किआज के इस अभियान में वेंडरो तथा आहार सुविधा स्टालों पर कार्य करने वाले कर्मियों को कोविड 19 संबंधी निर्देशों के पालन के साथ कार्य करते हुए ‘नो यूज ऑफ सिंगल प्लास्टिक के प्रति जागरूक किया गया तथा पर्यवेक्षकों द्वारा स्वच्छता संबंधी आवश्यक सुझाव दिए गए साथ ही वेंडरों को कूड़े के वर्गीकरण (सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग) के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई गयी तथा कूड़े-कचरे एवं अनुपयोगी वस्तुओ के एकत्रीकरण हेतु अलग अलग डस्टबिनों की उपलब्धता को भी सुनिश्चित किया गया, मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ श्री संजय त्रिपाठी ने स्वच्छता पखवाड़े के सन्दर्भ में अवगत कराया कि पखवाड़े के अंतर्गत मंडल द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से इस अभियान को संचालित करने का प्रावधान किया गया है जिसका उद्देश्य रेल यात्रियों, वेंडरों ,कर्मचारियों एवं जनमानस को स्वच्छता की अनिवार्यता के प्रति जागरूक करना है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button