main slideमनोरंजन

क्लासिक प्रेम कहानी है – “SITA RAMAM”

अपनी काबिलियत और मेहनत की बदौलत टीवी से बॉलीवुड तक पहचान बनाने वाली मृणाल ठाकुर आज सिनेमा का उभरता हुआ सितारा हैं। फिलहाल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सीता रामम’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस के अपोजिट अभिनेता दलकीर सलमान भी नजर आने वाले हैं। मेकर्स ने इस फिल्म का पहला लुक कुछ दिनों पहले ही जारी किया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसके बाद से ही दर्शकों रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। तो चलिए फिल्म की रिलीज से पहले, इसकी स्टार कास्ट, बजट से लेकर कहानी तक के बारे में जानते हैं खास बातें।

सीता रामम – मृणाल ठाकुर अब तक बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हालांकि उन्हें सही मायनों में लोकप्रियता फिल्म जर्सी से हासिल हुई है। भले ही ये फिल्म फ्लॉप रही हो लेकिन दर्शकों से लेकर सेलेब्स तक ने मृणाल के अभिनय की काफी सरहाना की थी। फिल्म ‘सीता रामम’ अभिनेत्री मृणाल की साउथ में डेब्यू फिल्म है, वहीं अभिनेता दलकीर सलमान की भी दक्षिण भारतीय सिनेमा में ये दूसरी फिल्म है। ऐसे में इस फिल्म का सफल होना मेकर्स के साथ दोनों लीड कलाकारों के लिए भी काफी मायने रखता है।

सीता रामम – ‘सीता रामम’ स्टार कास्ट – ‘सीता रामम’ हनु राघवपुडी के निर्देशन में बनी है। वहीं यह स्वप्न सिनेमा बैनर सहित अश्विनी दत्त द्वारा निर्मित और वैजयंती मूवीज द्वारा प्रस्तुत है। बात करें स्टार कास्ट की तो ‘सीता रामम’ में दलकीर सलमान (राम), रश्मिका मंदाना (आफरीन), मृणाल ठाकुर(सीता महालक्ष्मी), के किरदारों में नजर आने वाले हैं। वहीं सुमंत, गौतम वासुदेव मेनन, भूमिका चावला और थारुन भास्कर आदि भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

sita ramam
sita ramam

बजट – प्रीडिक्शन –  बात करें बजट की तो अभी सामने आई जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘सीता रामम’ को बनाने में 25 से 30 करोड़ की लागत लगी है। वहीं यह जानकारी सामने नहीं आई है कि मृणाल और दलकीर ने इस फिल्म के लिए कितनी फीस ली है। ‘सीता रामम’ की पहले दिन की कमाई अगर 10 करोड़ होती है तो ये एक अच्छी शुरुआत हो सकती है और आगामी दिनों में फिल्म काफी अच्छा कारोबार कर सकती है। अभिनेत्री मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी एक स्पोर्ट ड्रामा थी लेकिन ‘सीता रामम’ एक क्लासिक लव स्टोरी होगी। जो 80 और 60 के दशक में की एक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

 

फिल्म में सलमान एक सैनिक के किरदार में हैं जबकि मृणाल उनकी प्रेमिका का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म के जरिए एक खूबसूरत प्रेम कहानी को पर्दे पर उकेरा जाएगा। ‘सीता रामम’ में रश्मिका मंदाना का किरदार बेहद खास होने वाला है क्योंकि वह आफरीन नाम की लड़की के किरदार में नजर आने वाली हैं। ट्रेलर में इसकी झलक दिखाई गई थी, जो लोगों को बेहद पसंद आई थी। वहीं मृणाल और दलकीर की केमिस्ट्री भी फैंस को काफी अच्छी लग रही है।

इस दिन होगी रिलीज

अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने इस फिल्म के लिए खास तौर पर तेलुगू भाषा की ट्रेनिंग ली है। वह हर रोज दो घंटे अपनी भाषा और व्याकरण पर काम करती थीं। यह फिल्म तेलुगू के साथ तमिल, मलयालम और हिंदी भाषा में भी रिलीज की जाएगी। ‘सीता रामम’ के मेकर्स की तरफ से फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने की तारीख 05 अगस्त 2022 रखी गई है। जानकारी के मुताबिक, इस पैन इंडिया फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग भी ओपन कर दी गई है।

पुलिस की एक हफ्ते के अंदर इनामी बदमाशों से तीसरी मुठभेड़

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button