main slidepunjab
उपचुनाव के दौरान शाहकोट में झड़प,APP और कांग्रेस कार्यकर्ता में भिड़ंत

Punjab:जालंधर उपचुनाव के दौरान शाहकोट में झड़प हो गई। शाहकोट में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़ गए। इस दौरान कांग्रेस के विधायक ने आम आदमी पार्टी के विधायक को कमरे में बंद कर दिया। शाहकोट से कांग्रेस विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया ने आरोप लगाया कि बाबा बकाला से आप विधायक दलवीर सिंह टोंग जालंधर में घूम रहे हैं।