सम्मान तामिल कराने गए सिपाही से झड़प !
विचार सूचक-(राजू गोस्वामी ) – फतेहपुर – बिंदकी फतेहपुर सम्मन तामिल कराने गई सिपाही के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने आठ लोगो सहित दो अज्ञात के खिलाफ मारपीट व सरकारी काम में बाधा सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज पुलिस ने दो को भेजा जेल । रविवार को जाफरगंज थाने में तैनात सिपाही श्याम सिंह,एवम अंगद तिवारी सम्मन तामील कराने धौकल पुर गांव गए थे। वापस लौटते समय कस्बे के समीप बाग में आधा दर्जन से ज्यादा लोगो शराब पी रहे थे। जिन्हे सिपाहियो ने शराब पीने से मना करते हुए चालान कांट दिया जिससे नाराज होकर शराबियो ने पुलिस के साथ मारपीट गाली गलौज कर कट्टा लहराने लगे । मौके पर मौजूद महिलाए पुलिस से भिड़ गई और सिपाहियो की वर्दी फाड़ डाली। बवाल की सूचना पर मौके पर भारी फोर्स पहुंच गई जिन्हे देख आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने कालीदीन,हरिश्चंद्र,बोरा उर्फ धर्मेंद्र ,कल्लू,मुत्तु , किरन पत्नी कालीदीन, कल्लो पुत्री कैलाश ,मोनिका पुत्री कलीदीन एवम दो अज्ञात के खिलाफ बलवा ,मारपीट,सरकारी कार्य में बाधा सहित संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस ने बताया कि मुत्तु व किरन देवी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बाकी की तलाश जारी है ।