राज्य

सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव के बाद झड़प( गणेश पंडाल )

सूरत:गुजरात के सूरत में गणेश पंडाल ( गणेश पंडाल )  पर असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थरबाजी की गई है। पथराव के बाद दो गुटों मे झड़प हो गई। पुलिस और पब्लिक पर पत्थरबाजी की गई और कई गाड़ियों में भी आग लगाई गई है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में 50 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया।
सूरत में जिस पंडाल में गणेशजी की प्रतिमा पर पथराव कर मूर्ति को खंडित किया गया था वहां गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी खुद पहुंचे। उसी पंडाल में उन्होंने पूजा कर गणेशजी की आरती भी की। उनके साथ में सूरत पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत और सूरत महापौर दक्षेश मावानी भी मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button