राजनीति

CJI पहुंचे पीएम निवास

समिति में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हैं. इस समिति को केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (CBI) का अगला निदेशक (डायरेक्‍टर) चुनना है भारत के प्रधान न्‍यायाधीश एनवी रमना (Chief Justice of India), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में बनी समिति की बैठक में भाग लेने के लिए सोमवार को पीएम निवास पहुंचे. समिति में सीजेआई के अलावा लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हैं और इस समिति को केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (CBI) का अगला निदेशक (डायरेक्‍टर) चुनना है. समिति को चार वरिष्‍ठतम बैचों (1984-87) के आईपीएस अधिकारियों में से किसी एक को अगला सीबीआई प्रमुख चुनना है.करीब चार माह की देर के बाद यह बैठक आयोजित हुई है.सीबीआई प्रमुख की दौड़ में मुख्‍य रूप से असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी और NIA के महानिदेशक वायसी मोदी, गुजरात कैडर के बीएसएफ के डीजी राकेश अस्‍थाना और हरियाणा कैडर के आईटीबीपी के डीजी एसएस देसवाल शामिल हैं. इसके अलावा यूपी के डीजीपी एससी अवस्‍थी, केरल के डीजीपी लोकनाथ बेहरा, रेलवे प्रोटेक्‍शन फोर्स के डीजी अरुण कुमार और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के डीजी एसके जायसवाल भी दावेदारी में हैं. कमेटी कुल मिलाकर 1984-87 बैच के 100 अधिकारियों के नामों पर विचार किया जाएगा.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button