उत्तर प्रदेशलखनऊ

सिलेंडर ब्लास्ट से गूंजा कुर्सी रोड स्थित सिटी ढ़ाबा

लखनऊ । विकास नगर (cylinder blast) कुर्सी रोड स्थित सिटी ढ़ाबा में शनिवार देर शाम गैस रिसाव से आग लग गई। ढ़ाबा में रखे एक के बाद एक चार सिलेंडर के ब्लास्ट (cylinder blast) से पूरा इलाका गूंज गया। जिसके चलते इलाके की बिजली की सप्लाई ठप्प हो गई। बिजली विभाग की दो टीमों ने देर रात तार सही किए।

जिससे बिजली की आपूर्ति हो सकी। आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए। आग से सिटी ढ़ाबा के साथ ही पड़ोस में स्थित संगम ढ़ाबा भी जलकर राख हो गया। दमकल की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। कुर्सी रोड संगम चौराहा स्थित सिटी ढ़ाबा में शनिवार देर शाम रसोईया खाना बना रहा था।

गैस पाइप में कट लगने से गैस रिसाव शुरू हो गया। रसोईया कुछ समझता उससे पहले गैस ने आग पकड़ ली। आग के विकराल रूप लेते हुए पास ही स्थित संगम ढाबा भी चपेट में ले लिया। जिसके बाद आग की तपिश से संगम ढ़ाबा और सिटी ढ़ाबा में रखे एक के बाद एक चार सिलेंडर ब्लास्ट हो गए।

जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। संगम ढ़ाबा संचालक विशाल सक्सेना और सिटी ढ़ाबा के मालिक विशाल सिंह ने गैस रिसाव के चलते आग लगने की बात कही है। आग लगने के सही कारणों का पता जांच के बाद ही लग सकेगा। दोनों ढाबों में अग्नि सुरक्षा के कोई उपकरण थे कि नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button