पैसेंजर (passenger)को सीआईएसएफ को सीपीआर देते हुए का जवान

अहमदाबाद. गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के एक जवान ने ‘भगवान’ बन एक यात्री की जान बचाई. दरअसल यात्री (passenger) को अचानक हार्ट अटैक आ गया था. इसके बाद वह जमीन पर गिर गया और तड़पने लगा. एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के एक जवान की नजर उस पर पड़ी. इसके बाद जवान दौड़कर यात्री के पास पहुंचा और सीपीआर देकर उसकी जान बचा ली. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है.
नेता सुनील देवधर घटना के समय मौके पर मौजूद थे. उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया. इसके बाद उन्होंने इसे अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया. उनके शेयर करने के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब लोग सीआईएसएफ जवान की खूब तारीफ कर रहे हैं. वहीं कई यूजर्स ने जवान को भगवान कहा तो कइयों ने उसे देवदूत बताया.
वीडियो वायरल होने के बाद एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने भी जवान की तारीफ की और बीजेपी नेता का आभार प्रकट किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार यात्री अहमदाबाद से मुंबई जा रहा था. सिक्योरिटी चेक के दौरान यात्री को हार्ट अटैक आया था. सीआईएसएफ जवान के सीपीआर देने के बाद यात्री की सांसें वापस आईं और फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. सुनील देवधर ने इस पूरे घटना के वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, ‘इस महान शक्ति को शत-शत नमन.’
वीडियो वायरल होने के बाद लगातार यूजर्स इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोग सीआईएसएफ जवान के साथ एक और व्यक्ति की तारीफ कर रहे हैं, जो सीपीआर के दौरान यात्री के हाथ और पैरों को रगड़ कर गर्म करने का प्रयास कर रहा है. एक यूजर ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, सीआईएसएफ के इस जवान को दिल से सलाम.’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘सीपीआर के बारे में सबको जानकारी देनी चाहिए, इससे लोगों की जान बचाई जा सकती है.’