दया के घर द्वारा क्रिसमस का आयोजन बिशप डॉ.आर.सी.शेत की अगुआई में हुआ !
लखनऊ -( 25 दिसम्बर) -: बेतहसदा फैलोशिप ट्रस्ट की ओर से “क्रिसमस सेलिब्रेशन” का आयोजन बुधवार 25 दिसम्बर को स्थानीय “उत्सव गेस्ट हाउस” में बिशप आर.सी.शेत की अगुआई में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मसीही गीत “आया है यीशु आया है” खासतौर से गाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आयुयायी उपस्थित रहे। बिशप आर.सी.शेत ने इस सेलिब्रेशन में संदेश दिया कि यीशु मसीह उद्धार करता है। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में अनुयायियों द्वारा यीशु मसीह पर आधारित प्रेरक नाटिका का प्रदर्शन भी किया गया।
इस बड़े दिन समारोह में पास्टर सुनील, पास्टर सुधांशु, डॉ. सुमन शेत, पास्टर मयंक डेविड, ब्रदर पप्पू, ब्रदर गंगा प्रसाद, पास्टर मनीष पीटर, पास्टर अभिषेक, ब्रदर बबलू, पास्टर राजेश, पास्टर अजय, पास्टर राकेश, पास्टर सुनील, पास्टर सुधांशु, पास्टर रामचंद्र, भाई राहुल, ब्रदर रंगीलाल, पास्टर दिनेश, ब्रदर राजा, ने यीशु मसीह के जीवन पर प्रकाश डाला।