धूमधाम से मनाई चित्रगुप्त जयन्ती
मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट) अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वाधान में श्री चित्रगुप्त जयंती समारोह के अवसर पर कायस्थ सभा भवन घंटाघर मैनपुरी पर सायं 4 बजे नृत्य प्रतियोगिता छात्र वर्ग – “स्वर्गीय श्री काली प्रसाद हजेला जी की स्मृति में पुत्री पूर्णिमा जौहरी द्वारा प्रायोजित की गई…तथा छात्रा वर्ग श्री मती सरला सक्सेना जी की स्मृति में पुत्री श्री मती अनामिका सक्सेना द्वारा प्रायोजित की गई…*
प्रतियोगिता की संयोजिका– “श्रीमती नेहा हजेला ” रही.. ।*
नेहा सक्सेना ने कहा कि नृत्य एक मानवीय अभिव्यक्तियों का एक रसमय प्रदर्शन है। यह एक सार्वभौम कला है, जिसका जन्म मानव जीवन के साथ हुआ है।
प्रतियोगिता संयोजिका नेहा हजेला ने कहा कि नृत्य देवी-देवताओं- मनुष्यों एवं पशु-पक्षियों को अति प्रिय है। भारतीय पुराणों में यह दुष्ट नाशक एवं ईश्वर प्राप्ति का साधन मानी गई है।
पूजा कुलश्रेष्ठ ने कहाकि प्रतियोगिताऐं बच्चों को प्रतिभा प्रदर्शन करने में सहायक होती है, आज के प्रतिभागी बच्चे कल अपने परिवार, जिले का नाम रोशन करेंगे।
कार्यक्रम में मौजूद लोग आशा सक्सेना,डॉक्टर चंद्रमोहन सक्सेना,पूजा प्रधान,निखिल कुदेशिया,एडवोकेट राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ,अमित जौहरी,प्रवीन सक्सेना(एड),राजू रंगशाला,सत्यम सक्सेना,दिव्यांश सक्सेना,अजीत सक्सेना,पिंकी सक्सेना,नेहा , विकास नंदन कुलश्रेष्ठ,प्रमोद सक्सेना,शिवा सक्सेना,श्याम प्रधान,नेहा कुलश्रेष्ठ सपना कुलश्रेष्ठ,गौरी सक्सेना,सोनी सक्सेना,रूबी सक्सेना,शालिनी सक्सेना, प्रतिभा सक्सेना,साधना सक्सेना,श्वेता सक्सेना,रागिनी सक्सेना,यश सक्सेना,प्रगति कुलश्रेष्ठ,अर्पिता सक्सेना,दीक्षा सक्सेना ,आदि मौजूद लोग….*
प्रतियोगिता में निर्णायक भूमिका रवि जौहरी , कुसुमलता श्रीवास्तव डॉक्टर आशा सक्सेना ने निभाई।*