main slideअंतराष्ट्रीय

सूर्य के रहस्यों को जानने के लिए -चीनी पहल !

जिउक्वान ,09 अक्टूबर –  चीन ने सूर्य के रहस्यों को जानने के लिए रविवार को उत्तर पश्चिमी चीन के जिउक्वान सैटेलाइट केन्द्र से एक सौर अन्वेषण उपग्रह को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया। उन्नत अंतरिक्ष-आधारित सौर वेधशाला (एएसओ-एस) को लॉन्ग मार्च-2डी रॉकेट से सुबह सात बजकर 43 मिनट (बीजिंग समय) पर लॉन्च किया गया। प्रक्षेपण के बाद एएसओ-एस ने सफलतापूर्वक अपनी निर्धारित कक्षा में प्रवेश किया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button