चीनी लड़ाकू विमान(Chinese fighter plan) ने 10 किमी अंदर तक की घुसपैठी

भारत चीन Row: चीन ने फिर उकसावे वाली हरकत एलएएसी पर की है. सूत्रों के अनुसार चीन के विमान एलएसी पर नो फ्लाई जोन में घुस गए थे. चीन के लड़ाकू विमान 10 किमी अंदर तक घुस गए. सूत्रों के हिसाब से पूर्वी लद्दाख में चीनी लड़ाकू विमान (Chinese fighter plan) देखे . चीन की इस तरह की हरकत को देखते हुए भारतीय वायुसेना भी अलर्ट पर आ गई है.
इस तरह के उल्लंघन चीन के लड़ाकू विमान लगातार कर रहे हैं. पिछले लगातार एक महीने से ये हरकत चीन द्वारा हो रही है. इससे पूर्व भारतीय वायुसेना प्रमुख ने भी ये बयान दिया था कि चीन की ओर से उकसावे वाली कार्रवाई की जा रही है. भारत और चीन के बीच 16वें दौर की सैन्य स्तर वार्ता के बीच चीन लगातार ऐसी हरकतें करते ही जा रहा है. इस वार्ता के दौरान भी भारत ने चीन के द्वारा इस तरह के उल्लंघन करने का मुद्दा उठाया था.
तैयार है भारतीय वायुसेना
भारतीय वायुसेना की तरफ से पहले ही ये कहा जा चुका है कि यदि चीन की ओर से इस तरह की कोई भी हरकत होगी तो उसका उसी तरीके से हम जवाब देने के लिए तैयार हैं. भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट पूर्वी लद्दाख में पूरी तरीके से सक्रिय हैं. तो वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से भी कहा गया था कि चीन की ओर से की जा रही गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं.
लगातार चीन कर रहा उल्लंघन
ज्ञात हो कि, भारत और चीन के बीच अघोषित समझौता चल रहा है कि दोनों देशों के फाइटर जेट एलएएसी के 10 किमी के दायरे में नहीं आएंगे और हेलीकॉप्टर 5 किमी के दायरे में नहीं भेजेंगे, लेकिन चीन बार बार अपनी यहीं हरकतें करता ही जा रहा है.इससे पहले जून में भी एक चीनी लड़ाकू जेट पूर्वी लद्दाख के पास देखा गया था. इसके बाद से भारतीय वायुसेना भी अलर्ट पर हो गई है.