अंतराष्ट्रीय
बच्चे पैदा करने को प्रोत्साहित करने के लिए चीन करेगा आईवीएफ को लीगल

चीन:चीन अपनी घटती जनसंख्या से परेशान हो गया है और यही वजह है कि वह लोगों को बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए नए.नए नियम बना रहा है। अब चीन ने एक और नया नियम बनाने जा रहा है, जिसके तहत सिंगल महिलाएं भी कानूनी तौर पर आईवीएफ ट्रीटमेंट ले सकेंगी। अगर चीन की सरकार आईवीएफ ट्रीटमेंट को सिंगल महिलाओं के लिए भी लीगल कर देती है तो इससे चीन में आईवीएफ की डिमांड में तेजी आने की उम्मीद है।
जो महिलाएं सिंगल हैं और शादी करने की इच्छा नहीं रखती तो वो भी आईवीएफ के जरिए अब आसानी से मां बन सकेंगी। साथ ही चीन की सरकार अविवाहित महिलाओं के गर्भवती होने पर मैटरनिटी लीव देने, बच्चे पैदा करने पर मिलने वाली सब्सिडी देने और साथ ही आईवीएफ ट्रीटमेंट लेने की भी अनुमति देने की तैयारी कर रही है।