main slideअंतराष्ट्रीय

कोविड पाबंदियों में ढील दे रहा चीन : इटली पहुंची फ्लाइट के आधे यात्री कोरोना संक्रमित

देश (corona infected) में बड़े पैमाने पर कोरोना मरीज मिलने के बावजूद पाबंदियों में ढील दे रहा चीन नए साल में कोविड के खतरे का स्तर ‘ए’ से घटाकर ‘बी’ करने का फैसला (corona infected) किया है।

उधर , चीन से दूसरे देशों में कोरोना फैलने का खतरा और बढ़ गया है। चीन से इटली पहुंची फ्लाइट के आधे यात्री कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया।

http://बुर्किना फासो: बारूदी सुरंग की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत

चीन से आने वाले यात्रियों को भारत व अमेरिका समेत सात देशों ने विमान में सवार होने से पहले कोविड निगेटिव रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य कर दिया है।

वही चीन से आने वाले यात्रियों के लिए भारत के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी। भारत आगमन पर देशों के किसी भी यात्री में कोरोना के लक्षण या कोविड-19 संक्रमण पाया जाता है तो उन्हें क्वारंटीन किया जाएगा।

http://बर्फीली हवाओं और तूफान के चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त

पूरी दुनिया से कटा रहा चीन : अधिकांश देशों की यात्रा पाबंदियां के बाद भी पर्यटकों की विदेश यात्राओं पर पाबंदियां हटा रहा है। इसके चलते ही चीन से मिलान जा रही दो फ्लाइट में यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

एक फ्लाइट के 92 यात्रियों में से 35 यानी 38 फीसदी और दूसरी के 120 यात्रियों में से 62 यानी 52 फीसदी यात्री कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। विदेश भ्रमण के इच्छुक लोगों को चीनी लूनार नव वर्ष अवकाश में लाखों की तादाद में साधारण पासपोर्ट व वीजा जारी करेगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button