main slideराज्य

रूस के नए नक्शे से चीन और पाकिस्तान को लगेगी मिर्ची !

शंघाई सहयोग संगठन  के सदस्य देशों के जारी नक्शे में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत का अंग बताया है. वहीं चीन के साथ सटे अक्साई चीन को भी भारत का हिस्सा माना है. भारत और रूस के बीच दोस्ती काफी पुरानी है दुनियाभर के देश इस बात को बखूबी जानते हैं. हर बुरे वक्त में रूस और भारत एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं. रूस यूक्रेन युद्ध के बीच भी जब दुनियाभर के देशों ने रूस की आलोचना की इस दौरान भारत सरकार की तरफ से खुलकर रूस की आलोचना नहीं की गई. संयुक्त राष्ट्र में ऐसे कई मुद्दे होते हैं जहां रूस आगे बढ़कर भारत का साथ देता है. ऐसे रूस और भारत की दोस्ती को आगे बढ़ाने का काम किया है रूस की सरकार ने.

दरअसल रूस ने एक मैप जारी किया गया है. रूस द्वारा जारी शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के जारी नक्शे में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत का अंग बताया है. वहीं चीन के साथ सटे अक्साई चीन को भी भारत का हिस्सा माना है. नक्शे में जम्मू कश्मीर, लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा बताया गया है.

रूस की स्वामित्व वाली समाचार एजेंसी स्पुतनिक द्वारा जारी किए गए नक्शे में कश्मीर, अक्साई चीन व पूरे अरुणाचल प्रदेश को भारत का भाग बताया गया है. बता दें कि एससीओ में भारत के अलावा पाकिस्तान और चीन भी सदस्य देश के रूप में शामिल हैं.

पीओके भारत का हिस्सा

इस मैप ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एससीओ के अंदर जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर भारत की स्थिति को और मजबूत किया है. बता दें कि यह तब हुआ है जब बीते दिनों पीओके में अमेरिकी राजदूत द्वारा दौरा किया गया.

इस दौरे के दौरान अमेरिकी राजदूत ने इसे आजाद कश्मीर करार दिया था. माना जा रहा है कि एससीओ के संस्थापक सदस्यों में से एक रूस भारत के नक्शे का सही और उचित चित्र दिखाकर भारत और रूस के बीच की दोस्ती को और मजबूत करना चाहता है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button