main slideउत्तर प्रदेश

बाल फिल्म अमृत महोत्सव का हुआ आगाज !

मैनपुरी – ( रामजी लाल गोस्वामी) – फिरोजाबाद – एसआरके महाविद्यालय में सम्पूर्ण जगत कल्याण सोसाइटी के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश के अनूठे बाल फिल्म अमृत महोत्सव 2023का हुआआगाज । बॉलीवुड के यूपी अभिनेता ,अभिनेत्री एवं फिल्म निर्माताओं ने की शिरकत । समाचार फिरोजाबाद जिला क्राइम ब्यूरो रामेंद्रपाल सिंह । फिरोजाबाद बाल फिल्म महोत्सव के फिरोजाबाद में उत्तर प्रदेश बाल फिल्म महोत्सव 2023 का श्री गणेश हुआ, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिकोहाबाद पूर्व विधायक श्री ओम प्रकाश वर्मा, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री मुकेश गुप्ता मामा, द्वारा सरस्वती मां के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया स्वागत श्रृंखला में बॉलीवुड फिल्मअभिनेत्री मांडवी राठौर, फिल्म निर्माता निर्देशक गिरन्द गोस्वामी एवं महोत्सव की ब्रांड एंबेसडर मोनिका उपाध्याय का दर्शकों के द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट से भव्य स्वागत किया गया । कार्यक्रम संयोजक फिल्म निर्माता निर्देशक रामेन्द्रपाल सिंह के के अनुसार उत्तर प्रदेश का यह अनूठा बाल फिल्म अमृत महोत्सव 2023 बाल कलाकारों स्थानीय कलाकारों फिल्म निर्माताओं पी के लिए वरदान साबित होगा। जो भी कलाकार मुंबई में संघर्षरत हैं

उनको अपने प्रदेश में ही नोएडा फिल्म सिटी में रोजगार मिलेगा । इस संदर्भ में प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह जी से वार्ता जारी है। इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम के जरिए स्थानीय कलाकारों को फिल्मों एल्बम और विज्ञापनों मैं काम देने के लिए प्रयास है। इसी संदर्भ में फिरोजाबाद की बाल फिल्म महोत्सव ब्राडं एंबेसडर मोनिका उपाध्याय को बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री मांडवी राठौर के द्वारा दुपट्टा एवं ताज पहना कर नियुक्त किया गया। कार्यक्रम आइए समिति में शिकोहाबाद से नृत्य निर्देशिका आशा भट्ट, रीमा यादव तथा स्थानीय कलाकार शालिनी जोशी प्रीति राजपूत ,प्रमोद यादव ,गौरव कुलश्रेष्ठ, रमेश चंद्र वर्मा मोहम्मद आसिफ जयंती प्रसाद मित्तल जेपी मसाले के अथक प्रयास से कार्यक्रम सफल रहा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में तान्या, वंशिका, परी जादौन अरसब जादौन, शिव शुक्ला ,अर्चार्सीं, आयशा रुही,, अंजली, अख्तर, देव स्वामी कृष्णा शुक्ला आदि के डांस सराहनीय रहे। कार्यक्रम संचालन के बीच होवे असलम भोला ,ठाकुर सोनम सिंह आदि ने किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बॉलीवुड की अवॉर्डेड बाल फिल्में- दर्पण ,ग्रीन स्क्रीन ,फोन एडिक्शन, यमराज, तथा लोकल फिल्में अनमोल बेटियां ,जागो भारत, नन्हे परिंदे ,मजबूरी का नाम छोटू उस्ताद । आज की भीस्क्रीनिंग हुई । यह महोत्सव बृजमंडल के सभी जनपदों से होता हुआ फिल्म सिटी नोएडा पर पुरस्कार वितरण के साथ समापन होगा। इच्छुक कलाकार सिटी कार्यालय,सरस्वती नगर गली नंबर 1 जलेसर रोड कार्यालय पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं ।।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button