ताजमहल के अंदर फाउंटेन के वाटर टैंक में बच्चे नहाते नजर आए
आगरा । शाहजहां (water tank) और मुमताज के प्रेम की निशानी ताजमहल पर शनिवार को 30 हजार 4सौ 10 सैलानियों को ताजमहल (water tank) दिखाने में सभी व्यवस्थाएं बिगड़ गयी। घंटों लाइन में लगने वाले महिला पर्यटकों को वहां आसपास के होटलों में शुल्क देकर लघु शंका करनी पड़ती है। पर्यटक आसानी से स्मारक को नुकसान पहुंचा रहे थे।
कुछ ने बगीचे के पेड़ तोड़ दिए तो सेंट्रल टैंक पर बच्चे नहा रहे थे। बच्चों की टैंक के पानी मे चहल कदमी के वीडियो कैमरे में कैद हो गए हैं। पर्यटकों ने सुबह हुई बारिश का भी पूरा आनंद उठाया। टॉयलेट जरुरत लगने पर पर्यटक काफी परेशान होते हैं।
बाहर लंबी लाइन और ताजमहल के अंदर फाउंटेन के वाटर टैंक में बच्चे नहाते नजर आए।तमाम लोग टैंक में पैर डालकर बैठे थे पर उन्हें रोकने वाला कोई जिम्मेदार वहां नहीं था। जबकी यहाँ सीआईएसएफ और पुरातत्व विभाग दोनों के कर्मचारियों की ड्यूटी है। ताजमहल के अंदर तो टॉयलेट की व्यवस्था है, मगर बाहर कोई इंतजाम नहीं है।
पश्चिमी गेट नीम चौराहे पर दो साल से नगर निगम का स्मार्ट टॉयलेट रखा हुआ है पर कुछ खराबी के कारण उसमें टॉयलेट की व्यवस्था नहीं है। शनिवार को ताजमहल पर 30 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे थे।
ऑनलाइन टिकट के सर्वर डाउन होने और ऑफलाइन टिकट खिड़की पर लंबी भीड़ के बाद अंदर प्रवेश के लिए पर्यटकों को दोबारा लाइन लगानी पड़ रही थी। ताजमहल के अंदर भीड़ होने पर कोई स्टाफ ध्यान नहीं दे रहा था।