main slideउत्तर प्रदेश

सारे जहां से अच्छा सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बांधा समां |

जनपद मैनपुरी – 14 अगस्त की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए यादगार रही । सारे जहां से अच्छा कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्कूली बच्चों द्वारा काफी धूमधाम से मनाया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन श्रीदेवी मेला पंडाल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद मैनपुरी के 19 विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। यह कार्यक्रम कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह( पर्यटन एवं संस्कृति विभाग) की गरिमामय उपस्थिति में हुआ ।

शाम को लगभग 7:00 बजे जैसे ही कैबिनेट मंत्री का आगमन हुआ तो सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई । सबसे पहले कैबिनेट मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । इसके बाद बच्चों ने एक-एक करके अपनी प्रस्तुतियां दी। मनमोहक प्रस्तुतियों के द्वारा पूरा देवी पंडाल गुंजायमान था। 19 विद्यालयों के लगभग 2000 बच्चों ने कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का एवं कला का प्रदर्शन किया ।

कहीं आल्हा गान तो कहीं रास नृत्य की मनमोहने वाली झांकियां लोगों में देखते ही बन रही थी। 3 घंटे चले इस कार्यक्रम में जनपद के लोगों ने बच्चों का ताली बजाकर उत्साहवर्धन भी किया। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात कैबिनेट मंत्री जी का लोगों ने सम्मान भी किया ।उन्होंने जनपद वासियों के लिए प्रति महीने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाने की घोषणा की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह (पर्यटन एवं संस्कृति विभाग )जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान ,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष सुमित चौहान, वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष मिश्रा,एवं अन्य अतिथि गणों के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button