देवीदयाल कॉलेज में समापन पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा,देवीदयाल कॉलेज में समापन पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
किशनी,नगर में स्थित चौधरी देवी दयाल इंटर कालेज में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के समापन पर भी छात्र छात्राओं ने सुंदर प्रस्तुति करके लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ एसडीएम राम नारायण व जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर किया।दूसरे दिन स्कूली छात्र छात्राओं ने दहेज प्रथा,नई दुल्हन जैसे दर्जनों ऐसे नाटक प्रस्तुत किए की लोगों की आंखे नम हो गई।नाटक के साथ साथ कई सुंदर गीत भी सुनाए गए।
सरसों की फसल को लेकर भिड़े दो पक्ष,मुकदमा दर्ज
इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहाकि इस विद्यालय के बच्चे आने वाली बोर्ड परीक्षा में इंटर या हाइस्कूल में जो टॉप करेगा उसको उनके द्वारा विद्यालय आकर सम्मानित किया जाएगा।दूसरे दिन स्कूली बच्चों द्वारा देर शाम तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर धमाल मचाया गया।बच्चों ने एकल और ग्रुप डांस प्रस्तुत किए इससे पूर्व विद्यालय के संस्थापक अवधेश यादव व प्रबंधक मुकुल यादव ने एसडीएम व डीआईओएस का शॉल माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।इस अवसर पर रविंद्र सिंह यादव,प्रधान मनोज यादव,अरुण आचार्य,सर्वेश यादव,सुरेश यादव,सुभाष यादव,धर्मेंद्र यादव बाबा,विनय यादव,रवि चौहान,मंगल रावत,प्रधानाचार्य राजेश शाक्य,बॉबी यादव,आलोक यादव,राजवीर शाक्य आदि मौजूद रहे।