उत्तर प्रदेश

नए शिक्षा सत्र में पुरानी किताब से पढ़ रहे बच्चे

अंबेडकरनगर । परिषदीय स्कूलो (old book)bमें पुरानी किताबों से पढ़ रहे बच्चो को जल्द ही नई किताबे वितरित किया जाएगा। जिले में परिषदीय स्कूलों में बच्चो को देने के लिए करीब एक लाख किताब की पहली खेप पहुच चुकी है, जिसमे कक्षा चार और पांच की किताब (old book) है। इन पुस्तकों का जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम सत्यापन करेगी।

इसके बाद पुस्तकों को सभी बीआरसी कार्यालयों पर भेजा जाएगा, जिसके बाद उन्हें संबंधित विद्यालयों में पहुंचाया दिया जाएगा। जल्दी ही जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम द्वारा पुस्तकों के सत्यापन के बाद पहले बीआरसी कार्यालय। इसके बाद संबंधित विद्यालयों को भेज दी जाएंगी।

जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 1582 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इसमें दो लाख 15 हजार छात्र-छात्राएं शिक्षा हासिल कर रहे हैं। इन छात्र-छात्राओं के लिए राहत की खबर है कि इन्हें जल्द नई पुस्तकों से पढ़ने को मिलेगा। बीएसए कार्यालय के डीपी सिंह ने बताया कि पुस्तकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है।

बुधवार को लगभग एक लाख पुस्तकें आईं हैं। वही अब जिले में कक्षा चार और पांच के एक लाख पुस्तक पंहुच गयी है, जिसमे कक्षा चार की पर्यावरण, स्प्रिंग व अंक जगत, कक्षा पांच की प्रकृति, गणित ज्ञान व वर्तिका शामिल है। इन सभी पुस्तकों के आ जाने के बाद उम्मीद है कि बहुत जल्द बच्चों तक पुस्तक पंहुच जाएगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button