main slide

राजकीय हाई स्कूल नगला भारा के बच्चों ने घिरोर थाने का किया भ्रमण

मैनपुरी/ घिरोर, स्कूल के बच्चों को जागरूक करने के लिए शिक्षक बच्चों का भ्रमण करवाते हैं इसी क्रम में आज घिरोर थाने का प्रचार प्रदीप यादव ने भ्रमण करवाया व थाना प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह से मुलाकात की थाना प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह ने बच्चों को बारीकी से सभी लड़का लड़कियों को यातायात नियमों व महिला अपराधों के बारे में तथा बाल अपराध व महिला सशक्तिकरण के बारे में समझाया बच्चों के साथ राजकीय हाई स्कूल नगला भारा के प्रचार प्रदीप यादव अध्यापक विपिन व अध्यापिका श्वेता तथा डोली झा अन्य स्टाफ तथा पुलिस स्टाफ मौजूद रहा और बच्चों का उत्साहवर्धन किया बच्चों को थाने से जानकारी प्राप्त होने पर बहुत खुशी हो रही थी थाने से जानकारी प्राप्त होने पर बहुत खुशी हो रही थी|

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button