main slideउत्तराखंड
नवोदय नगर में बच्चे बने श्री कृष्ण
स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक
जहां कोरोना महामारी की आपदा में भी लोगों में भगवान के जन्मोत्सव पर्व कृष्ण जन्माष्टमी पर उत्साह में कमी नजर नही आई। हरिद्वार धर्मनगरी में विभिन्न-विभिन्न कालोनियों मे लोगों ने घरों मे उत्साह के साथ भगवान कृष्ण के बाल रूप की झांकियाॅ सजाकर झूला झूलाया। नंद घर आनन्द भयो जय कन्हैया लाला की गूंज के साथ लोगों ने भगवान को भोग लगाया। हरिद्वार क्षेत्र की नवोदय नगर में लोगों ने घरों में छोटे-छोटे बच्चों को राधा-कृष्णा की मनमोहक झांकियाॅ सजाई। वहीं नवोदय नगर में एक अनूठा नजारा देखने को मिला। नवोदय नगर स्वतंत्रत पाठक के छोटे से बच्चे को भगवान के बाल रूप में उसकी माँ ने मनमोहक पोशाक से सजाकर झूला झूलाया। बाल रूप के दर्शन करके माता, पिता व पूरे परिवार में खुशी का ठिकाना नही था।