बाल कल्याण समिति ने जाना नवजात शिशु बालिका का हाल!

शाहजहांपुर-: ( फैयाज़ उद्दीन साग़री )-: चाईल्डलाइन द्वारा न्यायपीठ बाल कल्याण समिति को सूचना प्राप्त हुई की एक नवजात शिशु बालिका नवीन निर्माणधीन नगर निगम कार्यालय के पास से झाड़ियां में पुलिस को प्राप्त हुई जिसको चाइल्डलाइन 1098 द्वारा अपने भर साधन में लेकर मेडिकल कॉलेज /जिला चिकित्सालय में उपचार कराया जा रहा है इसकी सूचना चाइल्ड लाइन द्वारा बाल कल्याण समिति को प्रदान की गई।
जिसके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त करने हेतु बाल कल्याण समिति अमितेश द्विवेदी की अध्यक्षता में सदस्य अरविंद कुमार मिश्रा, व मुनीश कुमार सिंह परिहार के साथ जिला चिकित्सालय/ मेडिकल कॉलेज पहुंचे समिति ने डॉक्टर से मिलकर शिशु कुशल क्षेम पूछा एवं हालचाल जाना और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की एवं वहा मौजूद चिकित्सको की टीम को निर्देश दिया कि बच्चे का विशेष ध्यान रखा जाए चिकित्सालय में शिशु की देखरेख कर रहे विशेष नवजात शिशु देखरेख इकाई के इंचार्ज डॉक्टर अखिलेश कुमार, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सुरभि, से स्वास्थ्य संबंधी वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिसमें चाइल्डलाइन जिला समन्वयक विनय कुमार शर्मा व सुपरवाइजर ज्ञान स्वरूप तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर अभिनव कुमार भ्रमण में साथ रहे।