बाल बाल बचे मंत्री

माले । मालदीव (Minister) के एनवॉयर्न मिनिस्टर यानी पर्यावरण मंत्री (Minister) अली सोलिह पर सोमवार शाम एक कट्टरपंथी ने उस्तरे से हमला कर दिया। उस वक्त सोलिह स्कूटी पर तफरीह के लिए निकले थे। हमले में उनके गले और हाथ पर चोट आई है।
शुरुआती पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे 15 दिन के फिजिकल रिमांड पर सुरक्षा एजेंसियों के हवाले कर दिया गया।राजधानी माले के उत्तरी हिस्से में हुलहमाले नाम की एक जगह है।
यहां करीब से एक बस गुजर रही थी। इसलिए सोलिह ने स्कूटी की रफ्तार कम कर दी। सोलेह की जान इसलिए बच सकी, क्योंकि उन्होंने दोनों हाथों से गला ढंक लिया था।
इसके अलावा वो हमलावर की गिरफ्त से छूटकर फौरन भाग भी गए। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मालदीव में पिछले साल पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद पर भी हमला हुआ था।
उनकी कार के पास एक बाइक पार्क करके उसमें बम लगाया गया था। हालांकि, उस हमले में नशीद बच गए थे। मीडिया में अब तक आरोपी का नाम नहीं बताया गया है।
हमले के बाद वो लोकल लैंग्वेज में पास खड़े लोगों से बहस करते भी दिखा। कुछ देर बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हमलावर ने उनका पीछा नहीं किया। सोलिह के गले और हाथ में चोट आई है।